जहानाबाद। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत शुक्रवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया ताकि लोग गैर जरूरी कार्य से अंदर नहीं आ सकें। लोगों की भीड़ को कम किए जाने के उद्देश्य से ही यह कार्रवाई की गई है। मुख्य द्वार पर सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। जो अंदर जाने वाले लोगों से काम के बारे में जानकारी ले रहे हैं। प्रशासन का मानना है कि संयम ही इसके रोकथाम का माध्यम है। इस वायरस से घबराने के बजाए साफ-सफाई पर अधिक ध्यान देना चाहिए। 10 से 60 वर्ष के उम्र वाले लोगों को घर में रहना अति आवश्यक है। घर में कम से कम पर्दे का प्रयोग करें। दिन में चार बार साबून से हाथ धोने के साथ ही मोबाइल एवं चश्मे को भी सेनेटाइज करना जरुरी है। धोए हुए कपड़े को एक ही बार प्रयोग करें। बिना हाथ धोए आंख, नाक तथा मूंह को नहीं छूना चाहिए। उक्त बाते जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि अभी तक 25 लोगों को जांच किया गया है जिसमें सभी लोग स्वस्थ्य पाए गए। उन्हें घर में ही रहने की सलाह दी गई है। कर्मियों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसमें आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका,आशा कार्यकर्ता, कृषि समन्वयक तथा चौकीदारों से सूचना एकत्रित की जा रही है। बाहर से घर आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। बाहर से आने वाले लोगों को संबंधित अस्पतालों के चिकित्सकों द्वारा तत्काल जांच किया जा रहा है। सदर अस्पताल स्थित जीएनएम सेंटर में 14 बेड के आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है। स्टेज बी वाले मरीजों के लिए रतनी के शकुराबाद में 25 बेड का इंतजाम किया गया है। जिला मुख्यालय में एसडीओ कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसमें सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक एंबुलेंस के अलावा सभी आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित रहेंगे। जहां कहीं से भी वायरस के बारी में जानकारी मिलेगी अतिशीघ्र नियंत्रण कक्ष से लोग वहां पहुंच कर लोगों को जांच प्रारंभ कर देंगे। अतिआवश्यक कार्य पड़ने पर ही सार्वजनिक वाहन का प्रयोग करना चाहिए।जिलाधिकारी ने शादी समारोह या धार्मिक पूजा में कम से कम लोगों को एकत्रित होने की अपील की। मुसलमान भाईयों से घर से नवाज अता करने की सलाह दी। इस मौके पर उपविकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनीष, सीएस डॉ विजय कुमार सिन्हा उपस्थित थे। तीन दिन में सभी वार्डों की होगी साफ-सफाई वायरस से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस चुकी है। जिलाधिकारी ने तीन दिन के अंदर नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। साफ-सफाई के कार्य में लापरवाही बरने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा सफाई कर्मियों के साथ ही अधीनस्थ पदाधिकारियों को ससमय सफाई कराने का निर्देश दिया है। साफ-सफाई का होगा भौतिक सत्यापन जिलाधिकारी एवं डीडीसी मुकुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सभी वार्डों का निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया है। साफ-सफाई का भौतिक सत्यापन जरुरी है। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा गया है कि सड़क की साफ- सफाई चकाचक है और वार्ड के निचली मोहल्लों में लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। आम आवाम द्वारा हमेशा इस तरह की समस्या लेकर मिलने आते हैं। इसी को लेकर निरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जाएगा। मंगलवार को वार्ड पांच, छह, सात, आठ, नौ एवं दस वार्ड का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। गंदगी पाए जाने पर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस