गोपालगंज : न्यायालय परिसर में हैंडवाश के बाद ही प्रवेश मिलने की व्यवस्था लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। इस बीच न्यायालय के अंदर काफी कम संख्या में लोगों को जाने की अनुमति दी गई। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर न्यायालय परिसर में व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखी। इस बीच न्यायालय में सिर्फ मुख्य गेट से ही लोगों को प्रवेश करने की अनुमति दी गई। मुख्य गेट तथा कोर्ट परिसर में सैनिटाइजर व हैंडवाश की व्यवस्था के बीच न्यायालय परिसर में आने वाले सभी लोगों को मुख्य गेट पर हैंडवास कराया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान न्यायालय के मुख्य गेट पर ही न्यायालय के कर्मचारियों व पीएलबी ने न्यायालय पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति का हैंडवाश कराया। न्यायिक पदाधिकारियों से लेकर अधिवक्ता व न्यायिक कर्मियों को भी हाथ धोने के बाद ही न्यायालय में प्रवेश की अनुमति दी गई। इसके अलावा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शहर के मौनिया चौक पर भी हैंडवाश की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के दौरान शहर में आने वाले लोगों को हाथ की सफाई करने से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया। साथ ही लोगों से भी प्रत्येक दो घंटे पर घर में भी हाथ की सफाई करने की अपील की गई।
कोरोना का संदिग्ध मरीज मिलने के बाद पहुंची चिकित्सकों की टीम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस