गोपालगंज : गुरुवार को भी कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह जागरुकता अभियान चलाया गया। अब जिला प्रशासन के साथ ही सामाजिक संगठन भी कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आगे आ गए हैं। गुरुवार को चैंबर ऑफ कामर्स के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पिकी के नेतृत्व में शहर में जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के मौनिया चौक, पोस्टऑफिस चौक सहित विभिन्न चौक चौराहों पर लोगों को हैंडवास करा उन्हें पंपलेट दिया गया। जिसमें कोरोना से बचाव के तरीके बताए गए हैं। जागरुकता अभियान में परमात्मा सिंह, कृष्णा प्रसाद सहित काफी संख्या में सदस्य शामिल रहे। जूनियर चेंबर इंटरनेशनल की गोपालगंज मिडटाउन ने भी शहर में राहगीरों, दुकानदारों व वाहन चालकों के लिए हाथ धोने के लिए पोस्ट ऑफिस चौक के समीप बेसिन लगाकर पानी, हैंडवाश व सेनेटाइजर की व्यवस्था किया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष रजनीश कुमार दुबे, डॉ. आशीष तिवारी, राजीव सिंह, सचिव नितेश गुप्ता, रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, मोहित गुप्ता, टीएन श्रीवास्तव, सीबी मैथ्यू, डॉ. भवेश व सुमन कुमार आदि मौजूद रहे। दूसरी तरफ बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली बाजार में बिहार कौशल विकास मिशन से संबंद्ध ग्रोथ एकेडमी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों के बीच पंपलेट का वितरण किया। इस दौरान लोगों का हैंडवास कराया गया। इस अभियान में डायरेक्टर मनोरंजन कुमार सिंह, अनुज कुमार मौर्य सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे। फुलवरिया प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा राम के नेतृत्व में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बथुआ बाजार, माडीपुर बाजार, बंशी बतरहा बाजार, मिश्र बतरहां बाजार, जनता बाजार में जागरुकता अभियान चलाया गया।
हादसे में घायल युवकों के स्वजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस