सहरसा। सौरबाजार प्रखंड के सहुरिया पूर्वी पंचायत स्थित साहु टोला लक्ष्मीनियां गांव वार्ड नंबर 01 निवासी सोलह वर्षीय अटल कुमार की हत्या के मामले में दस लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद बैजनाथपुर पुलिस ने शुक्रवार को शव उसके परिजनों को सौंप दिया। शव गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं मृतक के पिता बहादुर शाह समेत उसकी बहन का रो-रोकर बुरा हाल था।
इस मामले में मृतक के पिता बहादुर साह ने गांव के संतोष साह समेत दस लोगों पर आरोप लगाते हुए नामजद मामला दर्ज करवाया है। इधर ग्रामीणों ने मामले की जांच कर हत्या के दोषियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की मांग की है। घटना स्थल सहुरिया पूर्वी एवं तीरी पंचायत के सीमावर्ती रामटोला बांसबाड़ी की है। यह महादलित परिवारों की बस्ती है। इस बाबत बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि नाबालिग हत्या कांड को लेकर उनके पिता ने लिखित आवेदन देकर दस लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया है।
माप-तौल उपकरण को ले आवेदन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस