सुपौल। भगवानपुर पंचायत के किग क्रिकेट क्लब बोल्डर चौक के तत्वावधान में आठ दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय मुखिया जयप्रकाश पासवान ने फीता काटकर किया। इसके बाद रतनपुर एवं समदा के बीच खेले गए प्रथम लीग मैच में रतनपुर टीम के कप्तान नीतीश कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। रतनपुर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 117 रन का स्कोर खड़ा किया। रतनपुर की तरफ से नीरज ने 29 रन तथा नीतीश ने सर्वाधिक 61 रन का योगदान दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी समदा की टीम 100 रन पर लुढ़क गई। समदा की ओर से कप्तान चंदन कुमार ने 18, पंकज 10 तथा रोहित ने 34 रन बनाए। वहीं रतनपुर के गेंदबाज लालू एवं नीरज ने दो-दो विकेट तथा मुकेश ने तीन विकेट लिए। रतनपुर के नीतीश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के दौरान संजय कुशवाहा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
महिलाओं ने दीप जलाकर कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस