एक बार बंता की 20 लाख की लाटरी निकली

संता:- यार सुना है,

हमारे पूर्वज बन्दर थे
बंता:- पता नहीं यार,
तेरे पूर्वज होंगे, हमारे तो सरदार जी ही थे
============================
जज (चोर से ):- सबके सामने तूने दूकान से सामान आखिर चुराया कैसे ?
चोर:- छोड़ो मालिक,
आपकी अच्छी खासी नौकरी है, अच्छी खासी तनख्वाह है तुम क्या करोगे जान के  
जज बेहोश
============================
डॉक्टर:- कैसे आना हुआ?
मरीज:- डॉक्टर साहब, तबीयत ठीक नहीं है,
लीवर में दर्द हो रहा है।
डॉक्टर:- दारु पीते हो?
मरीज:- हाँ, पर छोटा पैग ही बनाना
============================
एक बार बंता की 20 लाख की लाटरी निकली।
बंता लाटरी वाले के पास गया।
नंबर मिलाने के बाद लाटरी वाले ने कहा,
ठीक है सर, हम आपको अभी एक लाख रूपए देंगे और
बाकी के 19 लाख आप अगले 19 हफ्तों तक ले सकते हैं।
बंता:- नहीं, मुझे तो पूरे पैसे अभी चाहिए नहीं तो आप मेरे पांच रूपए वापस कर दीजिए।
============================
टिकट चेकर संता से बोलाः- अपना टिकट दिखाओ?
संताः- यह रहा.
टिकट चेकरः- यह? ..
पर यह तो लिफाफे में लगाने वाला टिकट है?
संताः- तो क्या हुआ.
जब यह लिफाफा इस टिकट के सहारे पूरी दुनिया में घूम सकता है,
तो क्या मैं इस टिकट से यह शहर नहीं घूम सकता?
============================
एक औरत अपने आशिक के साथ घूम रही थी
इतने में उसका पति आ गया और उसके आशिक को पीटने लगा ,
औरत - मार साले को , अपनी बीवी को घुमाते नहीं , दुसरो की बीवी को घुमाने ले आते है ,
इतने में आशिक को जोश आया और वो उसके पति को पीटने लगा ,
औरत - मार साले को ना खुद घुमाने ले जाता है
और ना किसी और को घुमाने देता है.
============================
डॉक्टर:- कौन सा साबुन इस्तेमाल करते हो?
संता:- बजरंग का नीम वाला साबुन
डॉक्टर:- पेस्ट ?
संता:- बजरंग का आयुर्वेदिक पेस्ट
डॉक्टर:- शैम्पू ?
संता:- बजरंग का हर्बल शैम्पू .
डॉक्टर:- हेयर आयल ?
संता:- बजरंग का आंवला तेल .
डॉक्टर:- बजरंग मल्टीनेशनल ब्रांड है या पंजाब की मशहूर कंपनी है ?
संता:- नही नही, बजरंग मेरा रूम-मेट है .
हा हा हा..
============================
पप्पू:- जो काम मैने किया ही नहीं क्या
उसकी सज़ा मुझे मिलनी चाहिए??
टीचर:- नहीं बिल्कुल नहीं,
पर तुम ऐसा क्यूँ पूछ रहे हो?
पप्पू:- क्यूंकी मैंने होमवर्क नहीं किया है
============================

अन्य समाचार