आरा। उप विकास आयुक्त माधव कुमार सिंह ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत लाभुकों के प्रोत्साहन राशि के भुगतान में अनावश्यक विलंब, लापरवाही एवं शिथिलता को लेकर जिले के दो प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत छह प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक से गुरुवार को स्पष्टीकरण पूछा है। बता दें कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के भुगतान को लेकर विभाग के आदेश पर 18 मार्च से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद जिले के गड़हनी एवं तरारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा गड़हनी के प्रखंड समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जीविका सहार, प्रखंड समन्वयक तरारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जीविका चरपोखरी के द्वारा कर्तव्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरती जा रही। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत प्रखंड प्रबंधकों से स्पष्टीकरण पूछा है। उप विकास आयुक्त की इस कार्रवाई के बाद लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से जुड़े पदाधिकारियों एवं कर्मियों में खलबली मच गई है। सात आवास सहायकों के वेतन भुगतान पर लगी रोक
अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा यह भी पढ़ें
आरा: उप विकास आयुक्त माधव कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभुकों की स्वीकृति के मामले में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने वाले अलग-अलग प्रखंडों के सात आवास सहायकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए गुरुवार को स्पष्टीकरण पूछा है। बता दे कि आरा प्रखंड के दौलतपुर, पीरो प्रखंड के बराव, जगदीशपुर प्रखंड के कौरा, दलिपपुर, बरनाव, पश्चिमी आयर तथा बड़हरा प्रखंड के पश्चिमी बबुरा पंचायत के आवास सहायक द्वारा लाभुकों की स्वीकृति देने में लापरवाही बरती जा रही है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीडीसी ने करवाई की है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस