दरभंगा। कोरोना संक्रमण की बढ़ती आशंका को देखते हुए दरभंगा मंडल कारा ने बचाव की तैयारी शुरू कर दी है। महिला बंदियों को विशेष प्रशिक्षण देकर मास्क बनाया जा रहा है। आज के तिथियों में कारा में बंद साढ़े छह सौ महिला-पुरूष बंदी सहित सभी कर्मी उन मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही जो बाहर से आ रहे हैं उन्हें भी मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है। कारा अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि पांच महिला बंदियों को विशेष प्रशिक्षण देकर मशीन उपलब्ध कराई गई है। पांच महिलाओं की टीम रोजाना एक सौ मास्क बना रही है। मास्क तैयार कर सैनिटाइज के बाद उपयोग किया जा रहा है। यह बाजार भाव से काफी सस्ता है। बाजार में 20 रुपये में बिकने वाला मास्क कारा में तीन से चार रुपये में बना रहे हैं। महिला बंदियों को मास्क बनाने के लिए टिशू रोल और रबड़ बैंड आदि उपलब्ध कराए गए हैं। बहुत जल्द उन मास्क को बाजार में उपलब्ध कराने की योजना है। उन्होंने बताया कि कारा के कर्मी और बंदी सुरक्षित रहे इसके लिए पूरे परिसर को संक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। जेल आइजी के निर्देश पर फिलहाल बंदियों के मुलाकातियों पर रोक लगा दी गई है। बावजूद, कोई बाहर से आते हैं तो उन्हें हैंड सैनिटाइज कराने के बाद मास्क उपलब्ध कराया जाता है। नए बंदियों को कई जांच से गुजरना होता है। मुख्य रूप से बुखार चेक किया जाता है। अगर किसी भी बंदी में तापमान अधिक पाया जाता है तो उसे आपात स्थिति को देखते हुए कारा के अंदर बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाता है। जहां 24 घंटे एक चिकित्सक सहित चार कर्मियों के निगरानी में बीमार बंदियों को रखा जाता है। ठीक होने पर भी बंदियों को एक सप्ताह तक उन वार्डों में रखा जाता है। हालांकि, अभी तक किसी भी बंदियों में कोई ऐसा लक्ष्ण नहीं पाया गया है जो चिता का विषय हो। बहरहाल, जिस तरह से वायरस फैल रहा है उसे देखते हुए कारा पूरी तरह से चौकस है।
ओवरलोडिंग के कारण दो बसों का कटा 26 हजार का चालान यह भी पढ़ें
---------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस