- यात्रियों की संख्या में आई गिरावट को ले नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे ने लिया फैसला
संवाद सहयोगी किशनगंज: कोरोना वायरस के कारण यात्रियों की संख्या में लगातार कमी होता देख नार्थ फ्रांटियर रेलवे ने 24 ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया है। एनएफ रेलवे के सीपीआरओ सुभानन चन्द्रा ने बताया कि 30 प्रतिशत से भी कम यात्रियों के सफर करने के कारण ट्रेनों को फिलहाल रद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस को 23,26 और 30 मार्च को रद किया गया है। 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस को 24,27 व 31 मार्च को रद रहेगी। 15712 कटिहार हावड़ा एक्सप्रेस 23 व 30 को, 15711 हावड़ा-कटिहार एक्सप्रेस को 24 व 31 मार्च को रद रहेगी। 15713/14 कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 से लेकर 31 मार्च तक, 12526 डिब्रुगढ़-कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 व 31 मार्च को रदद किया गया है। 12525 कोलकाता डिब्रुगढ सुपर फास्ट एक्सप्रेस 25 मार्च व एक अप्रैल को, 15942 डिब्रुगढ झाझा एक्सप्रसे 26 मार्च और 15941 झाझा डिब्रुगढ एक्सप्रेस 27 मार्च को रद रहेगी। 15955 डिब्रुगढ दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 20 से 31 मार्च तक, 15956 दिल्ली डिब्रुगढ ब्रह्मपुत्र मेल 23 मार्च से चार अप्रैल तक रद रहेगी। सीपीआरओ ने बताया कि इसके साथ ही जोरहाट टाउन गुवाहटी जनशताब्दी एक्सप्रेस 20 से 31 मार्च तक, गुवाहटी लेडो इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 से 31 मार्च तक, गुवाहटी डिब्रुगढ इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 मार्च से एक अप्रैल तक, गुवाहाटी सिलचर स्पेशल 22 से 30 मार्च तक, अलीपुरद्वार- लामडिग इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 से 31 मार्च तक रद रहेगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस