पूर्णिया। प्रखंड के पोठिया रामपुर पंचायत के वार्ड सात में कोरोना वायरस से संक्त्रमित संदिग्ध रोगी की पहचान हुई है। पंचायत के सरपंच मो. जावेद अशरफ ने बताया वार्ड सात निवासी विजय किस्कू का पुत्र राजेन्द्र किस्कू होली से पूर्व ही कुवैत से बीमार स्थिति में आया है। राजेन्द्र को सर्दी, खासी, बुखार, सिर में चक्कर आने की शिकायत है। उन्होंने स्थानीय स्तर से दवाई भी खा रहा है परन्तु उसका रोग ठीक नहीं हो रहा है। सरपंच ने बतायाकी राजेन्द्र की बीमारी की सूचना उसके परिजनों तथा पड़ोस के लोगों के द्वारा दी गई। लोगों को आशका है कि राजेन्द्र कोरोना वायरस से संक्त्रमित हैं। सरपंच ने उक्त वार्ड में जाकर और भी लोगों से राजेन्द्र के बीमारी के बारे में जानकारी प्राप्त कर उसे घर में हीं आइसोलेशन वार्ड की तरह अकेले में रखवाया तथा टाल फ्री 104 नंबर पर, सिविल सर्जन पूर्णिया तथा सदर एसडीओ को सारी जानकारी दी । सिविल सर्जन मधूसुदन प्रसाद ने बताया की कोरोना के संदिग्ध रोगी राजेन्द्र किस्कू को जाच के लिए उसके घर से हीं एम्बूलेंश से कटिहार मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
भूमि विवाद में चली तलवार, दो पक्षों से सात घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस