सहरसा। जिले के कोषागार पदाधिकारी राजकुमार का गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वाक के दौरान हवाई अड्डा मैदान में उनका निधन हो गया। जिला कोषागार पदाधिकारी के आकस्मिक निधन पर गुरूवार को समाहरणालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। जिसमें डीएम, डीआइजी, एसपी, एडीएम, डीडीसी ,एसडीपीओ, सदर एसडीओ सहित बड़ी संख्या में समाहरणालय कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व कोषागार पदाधिकारी के शव पर अधिकारियों ने नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
सनद रहे कि नित्य दिन की तरह कोषागार पदाधिकारी राजकुमार सुबह टहलने के लिए हवाई फील्ड मैदान में गए लेकिन टहलने के दौरान एकाएक हृदयाघात हो जाने से अचानक तबियत खराब हो गयी। उनके साथ सुबह की सैर पर निकले डीटीओ राकेश कुमार व एमडीएम डीपीओ मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जिले के सभी वरीय अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और डीएम के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड का गठन पोस्टमार्टम करवाया गया। कोषागार पदाधिकारी की मौत से भावशून्य होकर उनकी पत्नी की अश्रुधारा थमने का नाम नहीं ले रहे थी। वहीं दोनों लड़के अवाक होकर शून्य को निहार रहे थे। वहीं छोटे पुत्र जिसकी आयु लगभग छह वर्ष है उसकी समझ से परे लोगों की भीड़ तथा लकड़ी के बक्से में रखें मृत पिता पर फूल रखते नजर आए। मार्च महिने में कोषागार पदाधिकारी की अचानक हुई मौत से सभी आवाक और मर्माहत होकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सूचना जन सम्पर्क निदेशक दिलीप कुमार देव सहित बड़ी संख्या में समाहरणालय कर्मचारी मौजूद रहे। उनके निधन पर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि कोषागार पदाधिकारी काफी लोकप्रिय व मिलनसार प्रवृति के थे।
बांसबाड़ी से किशोर का शव बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस