हम जितना सतर्क रहेंगे, कोरोना के खतरे से दूर रहेंगे

सुपौल। लौकहा पंचायत अंतर्गत बैशा, नौनपार तथा कोढ़ली गांव में दिव्य महादेव जनकल्याण ट्रस्ट गांधीनगर सिमराही के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। इसके तहत टोले-मुहल्ले में लोगों को वायरस से बचाव के तरीके बताए गए। कोसी शिखर सम्मेलन की अगुवाई में चलाए गए जागरुकता अभियान में महादेवी मेहता, गुन्देश्वरी प्रसाद मेहता, किसलय रवि, अल्पना मेहता, प्रतिका कुमारी, अशोक कुमार, शंकर कुमार, प्रभु नारायण मेहता, दिलीप मेहता, नरेश मेहता, मनोज यादव आदि शामिल थे। शिखर सम्मेलन के महानिदेशक राजा रवि ने जगह-जगह रुककर लोगों से कहा कि कोरोना वायरस के चलते डर के साए में जीने की जरूरत नहीं है, बल्कि हमें इससे बचने की तरफ ज्यादा ध्यान देना होगा। कहा कि नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में आया परिचित व्यक्ति को तुरंत नाम और पता पूछने का काम करें। उन्होंने कहा कि हम जितना सतर्क रहेंगे उतने ही कोरोना जैसे खतरे से दूर रहेंगे। उन्होंने लोगों को घर तथा अगल-बगल के जगहों पर पूरी तरह साफ सफाई रखने, खाने से पहले तथा खाने के बाद हाथ को अच्छी तरह धोने, किसी भी व्यक्ति से हाथ नहीं मिलाना, ज्यादा देर का बना खाना नहीं खाने, गंदा कपड़ा का उपयोग नहीं करने, किसी दूसरे व्यक्ति के वस्त्र का उपयोग नहीं करने, हाट बाजार जाने पर पूरी तरह सतर्कता रखनी, अधिकतर समय में मास्क का प्रयोग करें सर्दी-खांसी होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेने सहित अन्य जानकारियां दी। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों के बीच में साबुन, रुमाल तथा मास्क का भी वितरण किया ताकि लोग इसके प्रयोग के प्रति प्रेरित हो सकें।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार