सुपौल। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति पटना के निर्देश पर बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत के हड़ताली शिक्षकों के द्वारा टोले-टोले का भ्रमण कर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पंचायत के वार्ड नंबर 7 और पिपराही गांव के वार्ड नंबर 1, 2 एवं 5 में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति सावधानी बरतते हुए दिनचर्या करने की अपील की। ग्रामीणों के बीच साबुन सहित अन्य सामग्री वितरित कर लोगों का हाथ धुलवाकर साफ-सफाई रखने की सलाह दी। शिक्षकों ने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में नहीं जाए तथा अनावश्यक यात्रा से भी बचें। इस अभियान में रंजन कुमार, उमेश चौपाल, संकुल समन्वयक-रतनपुर धनवीर कुमार गुप्ता, सूरज साहिल, दिनेश कुमार, रामचंद्र साहू, बसंत कुमार, संजीव कुमार देव, रामबालक मंडल, जितेन्द्र कुमार मंडल, चन्दिका प्र. सिंह, विनोद कुमार सिंह, सरिता कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, नेहा कुमारी आदि ने भाग लिया।
हम जितना सतर्क रहेंगे, कोरोना के खतरे से दूर रहेंगे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस