राजू:- माँ 10 रुपये देना, बाहर एक गरीब को देना है
माँ बाहर आई देखा वहां कोई नहीं था
माँ:- कहाँ है गरीब
राजू:- वो देखो धूप में बेचारा आइसक्रीम बेच रहा है.
================================
एक बार एक बच्चा बहुत जोर-जोर से रो रहा था.
माँ: आले ले ले ले.. मेरा बेटा क्यू रो रहा है..?
गोलू:- पापा ने मुझे क़िस्सी नहीं दी..
माँ:- तुमने उनको टेबल नहीं सुनाया होगा
गोलू:- बाजु वाली आंटी को कोनसा टेबल्स आते हैं.?
================================
माँ:- ये पंखा आवाज़ कर रहा है गिर ना जाये
मोनू:- नहीं गिरेगा
माँ:- क्यों
मोनू:- जो गरजते हैं वो बरसते नहीं . . . गरजती हुई चप्पल आई और बरस गई बेटे पे
================================
माँ:- बेटा क्या हुआ बड़ा अजीब सा हाल बना रखा है
संता:- माँ ये प्यार का वायरस धीरे धीरे सब जगह फ़ैल रहा है
माँ:- कमीने तो तूने क्या किया अब ?
संता:- लगता है इस प्यार के वायरस ने मुझे भी जकड लिया है
माँ:- . . . . डर मत बेटा , मेरे पास चप्पल है जो एंटी वायरस का काम करती है
================================
एक बार कालू का पैर ट्रक से कुचल गया.,
वो डॉक्टर के पास गया।
डॉक्टर बोला:- देख भाई, 10-15 टांके लगेंगे।
कालू:- लगा दो साहब, अब कर भी क्या कर सकते हैं.।
डॉक्टर ने टांके लगा दिए और कहा- लो भाई हो गया.,
अब तुम खतरे से बाहर हो!
कालू:- पर डॉक्टर साहब, मुझे तो अभी भी बहुत डर लग रहा है।
डॉक्टर ने पूछा:- क्यों?
कालू बोला:- क्योंकि, उस ट्रक के पीछे लिखा था फिर मिलेंगे।
इतना सुनते ही डॉक्टर बेहोश.।
================================
पप्पू दारू पी के ताला खोलने लगा, .. .. हाथ कापने की वजह से ताला नहीं खुला .. .. चंपू:- मैं खोल दूं.। .. .. पप्पू:- मैं खोल लूंगा, ..
.. तू घर को पकड़ साला बहुत हिल रहा है.।
================================
पल्स पोलियो टीम घर आयी.
गोली (बीबी से):- बंदूक और कारतुस कहाँ हैं.??
टीम भागी, पीछे से गोली ने आवाज दी,
रुको ओये रुको ये हमारे बच्चों के नाम हैं.!!
================================