बक्सर : कोरोना को लेकर बरती जा रही सावधानी से स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी है। सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक परिवार के एक वर्षीय बच्चे की अचानक तबीयत खराब हो गई। स्वजनों ने तत्काल इसकी सूचना ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रही रेल पुलिस को दी। जिसके बाद दानापुर कंट्रोल की पहल पर ट्रेन को बक्सर में दस मिनट का ठहराव देकर रेल चिकित्सक द्वारा बच्चे का उपचार किया गया। बाद में दवा और मार्गदर्शन के साथ बच्चे के साथ परिवार को आगे की यात्रा की अनुमति दे दी गई।
सिकंदराबाद से सीतामढ़ी जा रहे मोहम्मद हुसैन के एक वर्षीय पुत्र मोहम्मद अफरान की अचानक मुगलसराय से ट्रेन खुलने के बाद तबीयत खराब हो गई। हालांकि, बच्चे को पहले से बुखार था और परिवार आवश्यक दवाओं के साथ था। यात्रा के दौरान दवा समाप्त होने के बाद बच्चे की परेशानी बढ़ते देख परिवारवालों ने इसकी सूचना ट्रेन में मौजूद एस्कॉर्ट पार्टी को दी। जिस पर एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा तत्काल दानापुर कंट्रोल के साथ बक्सर कंट्रोल को इसकी जानकारी दी गई। इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. कमलेश कुमार ने बताया कि बालक को पहले से ही सर्दी जुकाम था। इसके लिए परिवार अपने साथ जरूरी दवा लेकर सफर कर रहा था। लेकिन, बीच सफर में ही दवा खत्म होने के बाद बच्चे की तबीयत और बिगड़ने लगी थी। बच्चे का उचित इलाज कर आवश्यक दवा दे दी गई। इस दौरान करीब 10 मिनट तक ट्रेन बक्सर प्लेटफॉर्म पर ही रुकी रही।
कार्यपालक सहायकों को दिसंबर से नहीं मिला वेतन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस