जमुई। डिहरी गांव स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में बुधवार को चैती दुर्गा पूजा की सफलता को लेकर बाल्मिकी सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर विचार-विमर्श किया गया।इस अवसर पर अपना विचार रखते हुए निलेश सिंह ने कहा कि पूजा के सफल संचालन के लिए ग्रामीणों को ²ढ़ संकल्पित होकर जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। पूजा के दौरान लगने वाले मेले में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा। इस दौरान 25 सदस्यीय मेला आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें लाइसेंसधारी सुभाष चंद्र कुमार, ललन सिंह, ब्रजेश शर्मा, अरविद कुमार, रंजीत कुमार, शंभू सिंह, लीटर मांझी, महेंद्र यादव, सतेंद्र राम, संजय सिंह, कृष्णनंदन सिंह सहित 25 लोगों नामित किया गया। साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मेले में जो भी दुकानदार आते हैं उनसे किसी तरह का चंदा या शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस अवसर पर नरेश सिंह, नवीन सिंह, रामानुज सिंह, सुरेंद्र सिंह, पवित्र सिंह, सुरेश तिवारी, नवल तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस