दो जिले के 1500 हेक्टेयर सिंचित कर सकेगा सेनाने नहर

अरवल : अरवल और जहानाबाद जिले के हजारों एकड़ भूमि को सिचित करने वाला सेनाने नहर की ओर जल, जीवन-हरियाली योजना से ओझल है। नहर के तटबंध बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। यह नहर सेनाने नदी से निकलकर 14 किलोमीटर के दायरे में भूमि को सिचित करते हुए जहानाबाद जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड में समाप्त होता है।

क्षेत्रीय नागरिकों के अनुसार इस नहर से तकरीबन 1500 हेक्टेयर भूमि सिचित होती आ रही है। इसके सिचित करने का दायरा बढ़ाने के लिए तटबंध भी बनाए गए थे लेकिन अब जगह-जगह टूट गया है। कुछ जगहों पर नहर का तटबंध ध्वस्त होकर खेत के बराबर हो गया। कोइल नहर जल वितरण सिचाई प्रमंडल को इसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। किसानों के खेतों तक इस नहर का पानी नहीं पहुंच रहा है लेकिन इसे दुरूस्त करने की कोई योजना भी नहीं बन रही है।

जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर लोगों को फिर से यह उम्मीद जगी है कि अब इसका जीर्णोद्धार हो सकता है।
-- कोट --
सेनाने नहर की अस्तित्व की रक्षा की जाएगी। इससे दर्जनों गांव के किसान लाभान्वित होते हैं। संबंधित विभाग से जीर्णोद्धार के लिए अनुरोध किया जाएगा।
राजेश कुमार,
बीडीओ।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार