संसू,ठाकुरगंज (किशनगंज) : कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर बुधवार स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक डॉ. उमेश्वर प्रसाद वर्मा अपनी पूरी टीम के साथ किशनगंज पहुंचे। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अवस्थित गलगलिया ट्रांजिट प्वाइंट का दौरा कर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। अपर निदेशक के साथ ठाकुरगंज पीएचसी प्रभारी डॉ. ए. के. झा भी मौजूद थे। इस दौरान अपर निदेशक बॉर्डर पर आने-जाने वाले दोनों देशों के नागरिकों को कोरोना वायरस के प्रति सचेत रहने की बात कही।
उन्होंने कहा कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। हमें साथ काम करने की जरूरत है। अपने बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। कोरोना वायरस को रोकने को लेकर तैयारियों के संबंध में व्यापक समीक्षा की जा रही है। अलग-अलग मंत्रालय और राज्य सरकार सभी मिलकर काम कर रहे हैं। भारत में आने वाले लोगों की स्क्रीनिग से लेकर शीघ्र चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है। सरकार के अनुसार कोरोना वायरस का मामला देश में बढ़ सकता है। संक्रमित पाए गए व्यक्ति को आइसोलेशन में रखा गया है। नमूनों को पुष्टि के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में विदेशों से आने वाले यात्रियों पर रोक लगाई गई है। इसी के साथ भारतवासियों पर भी विदेशों में जाने पर रोक लग गई है। उन्होंने नेपाल व भारत के नागरिकों से अपील की है कि अति आवश्यक हो तभी आवागमन करें।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस