गलत हाथों में जाने से बची नाबालिग

- एक दिन की महिला थानाध्यक्ष बनीं ज्योति की पहल पर मिली सफलता

संवाद सहयोगी, किशनगंज : महिला दिवस के मौके पर एक दिन के लिए महिला थानाध्यक्ष की कमान संभालने वाली ज्योति कुमारी ने एक नाबालिग लड़की को गलत हाथों में पड़ने से बचा लिया। बुधवार दोपहर को ज्योति की सूचना पर महिला थाना पुलिस ने नाबालिग को अपने कब्जे में ले लिया और उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने बताया कि जांच के बाद नाबालिग को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार पोठिया थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग लड़की को जागिरपुर निवासी ऐहसान रजा ने अपने प्रेम जाल में फांस लिया था। ऐहसान के शादी करने के झांसे में आकर पीड़िता घर से भागकर किशनगंज पहुंच गई। ऐहसान ने उसे लाइन मोहल्ला स्थित एक लॉज में छिपा कर रखा। इसकी भनक स्थानीय लोगों को मिलते ही वह पीड़िता को छोड़कर फरार हो गया। ऐहसान के गायब हो जाने के बाद पीड़िता बदहवास भटकने लगी। पीड़िता को भटकता देख कुछ मनचले भी उसके पीछे पड़ गये। इसी दौरान लाइन स्थित मामा के घर पहुंची ज्योति की नजर उस पर पड़ गई और उसे मामला समझते देर नहीं लगी। मामले की गंभीरता को देख उसने फौरन महिला थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी। इस बीच पीड़िता भटकते हुए पश्चिमपाली जा पहुंची। ज्योति ने उसका पीछा करना नहीं छोड़ा। आखिरकार पश्चिमपाली पहुंची महिला थाने की पुलिस ने उसे ज्योति की निशानदेही पर बरामद कर थाने ले आई।
स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक पहुंचे किशनगंज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार