आरा। नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर, न्यू पुलिस लाइन मुहल्ला में बुधवार की दोपहर बहन की प्रताड़ना का विरोध करने पर उसके भाई समेत दो लोगों की पिटाई कर दी गई। हमले में घायल दोंनो लोग रिश्ते में साला-बहनोई बताए जाते हैं। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा लाया गया।
हमले में पीरो के अगिआंव बाजार निवासी भाकपा -माले-इनौस के छात्र नेता सन्नी पासवान और जगदीशपुर पाठक निवासी रंजन पासवान को चोटें आई है। बताया जाता हैं कि पीरो के जगदीशपुर पाठक निवासी हरेन्द्र पासवान की पुत्री नीशू कुमारी की शादी साल 2019 के अगस्त महीने में आरा मुफस्सिल थाना के चितकुंडी बारा निवासी रिटायर्ड फौजी सुरेंद्र पासवान के पुत्र प्रदीप पासवान के साथ हुई थी। वर्तमान में रिटायर्ड फौजी सुरेंद्र पासवान का परिवार संकट मोचन नगर, न्यू पुलिस लाइन मुहल्ला में किराए पर रहता है। हमले में घायल रंजन पासवान ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन को प्रताड़ित कर रहे थे। इस दौरान वे बुधवार की दोपहर करीब एक बजे अपने साला सन्नी पासवान समेत रिश्तेदार के साथ बहन के ससुराल गए थे। इस दौरान बहन के ससुराल पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें सिर फटने से उनका साला सन्नी पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया। वह भी जख्मी हो गया। बाद में इसकी सूचना एसपी को दी गई। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंच गई।
करंट से महिला की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस