रामगढ़ के पांच देवस्थान गए जीयर स्वामी

बड़ौरा गांव में आयोजित ज्ञान यज्ञ में बुधवार को प्रवचन से पहले राष्ट्रीय संत जीयर स्वामी प्रखंड के पांच देव स्थान पहुंचे। उनके साथ भक्तों की टोली भी थी। सिझुआं, खनेठी व मां छेरावरी धाम चक्कुपुर गए। वहां देव स्थान की जानकारी ली तथा सिर झुकाए। इस दौरान जीयर स्वामी का जयकारा होता रहा। माना जा रहा है कि डहरक में चतुर्मासा होगा। इसकी भी रुपरेखा अभी से बनने लगी है। हालांकि इसमें अभी कुछ वक्त लगेगा। सिझुआं में देव स्थान में मूर्ति व की गई प्राण प्रतिष्ठा तथा दिशा व क्षेत्रफल को देखा गया। जहां ग्रामीण जनता को जीयर स्वामी द्वारा आवश्यक सुझाव दिया गया। तदोपरांत खनेठी आदि गांवों में भी देव स्थान पर जाकर मंदिर में स्थापित मूर्तियों के प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी ली।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार