प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों में नए आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए योजना है। इसके लिए पूर्व में भूमि चयनित कर ली गई है। ग्राम इसिया करजांव एवं सिकंदरपुर पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण मनरेगा के माध्यम से किया जाना है। लेकिन अंचल कार्यालय के द्वारा आवंटित भूमि पर अतिक्रमण होने के कारण भवन निर्माण का कार्य नहीं कराया जा रहा है। जिसकी सूचना पत्र के माध्यम से प्रखंड मनरेगा कार्यालय के द्वारा अंचल कार्यालय को दी गई है। भेजे गए पत्र में बताया गया है कि आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए आवंटित भूमि पर कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। जिसमें पहला ग्राम पंचायत सिकंदरपुर में आवंटित भूमि मसोई खुर्द में चिह्नित नहीं हो पा रही है। जिस कारण निर्माण कार्य बाधित है। वहीं ग्राम पंचायत करजांव के मौजा सोनवर्षा में अनावाद सर्वसाधारण पोखर के पिड पर अतिक्रमण के कारण आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण बाधित है। वही ग्राम पंचायत इसिया के मौजा फकराबाद वार्ड संख्या 12 सर्वसाधारण पोखर के पिड पर अतिक्रमण के कारण आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण नहीं हो पा रहा है। इसी प्रकार मौजा इसिया आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड संख्या 10 में भी जमीन संबंधी समस्या होने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। भेजे गए पत्र में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की बात कही गई है। इस संबंध में चैनपुर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए पूर्व से भूमि आवंटित थी। दो पंचायतों में अतिक्रमण की बात बताई गई है। वहीं एक पंचायत में भूमि चिह्नित नहीं होने की बात बताई गई है। जिसकी जांच करा कर तत्काल भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।
रामगढ़ के पांच देवस्थान गए जीयर स्वामी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस