अकबरपुर पीएसी परिसर में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बद्री प्रसाद ने सभी एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर कोरोना वायरस से सम्बंधित जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया। चिकित्सा पदाधिकारी ने संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत बताई। कहा कि कोरोना संक्रमण एक खतरनाक बीमारी है। इस वायरस से बचाव के लिए हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोने, नाक, कान, मुह को ढंक कर रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनपर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। अगर उनमें संक्रमण की किसी भी प्रकार का लक्षण दिखाई दे तो पीएचसी में भर्ती कराएं। अपने- अपने क्षेत्रों में सभी एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को लोगों में जागरूक करने का दिशा निर्देश दिया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अनील कुमार, प्रधान लिपिक उपेंद्र पासवान, अरविद कुमार, डॉ. अर्चना कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।
पेज 5: भौंरा काटने से युवक जख्मी, रेफर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस