कोरोना वायरस महामारी से बचाव के मद्देनजर नित्य नए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार से मंडल कारा नवादा में मुलाकाती व्यवस्था पर रोक लगा दी गई है। अगले एक सप्ताह तक जेल में बंद कैदी अपने स्वजनों से नहीं मिल सकेंगे। जेलर रामविलास दास ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अगले एक सप्ताह तक के लिए मुलाकाती व्यवस्था बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के ²ष्टिकोण से मंडल कारा में व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई की जा रही है। बंदियों के बीच साबुन का वितरण किया गया है। फेनाइल से नियमित अंतराल पर सफाई की जा रही है। बंदियों को कोरोना वायरस महामारी से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है। बीमारी से बचाव को लेकर पूरी तरह स्वच्छता अपनाने को कहा गया है। मंगलवार से काफी कम संख्या में बंदियों को अदालत में पेश किया जाएगा। अधिकांश बंदियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए पेशी कराई जाएगी।
पेज 5: भौंरा काटने से युवक जख्मी, रेफर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस