बक्सर : मौजूदा समय कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। बावजूद इसके सोमवार को की गई जांच के दौरान कई स्कूलों में परीक्षा से लेकर कक्षा का संचालन होते पकड़ा गया। ऐसे आठ स्कूल स्कूल संचालकों की मंगलवार को थाना पर बुलाकर परेड कराई गई।
इसकी जानकारी देते सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने बताया कि अभी हम जिस कोरोना की समस्या से जूझ रहे हैं उससे निपटने का फिलहाल बचाव ही एकमात्र उपाय है। जिसको देखते हुए सारे स्कूल कॉलेज बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। बावजूद इसके शहर समेत अन्य स्थानों पर कई स्कूलों का संचालन होने की सूचना मिली। जिसकी जांच में कई स्कूलों को खुला पाया गया। ऐसे सभी स्कूलों के संचालकों का मंगलवार को थाना पर बुलाकर बकायदा परेड कराई गई है जिससे दूबारा वो आदेशों के उल्लंघन की हिमाकत नहीं कर सकें। एसडीओ ने बताया कि फिलहाल तो थाना पर बुलाकर चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया है। लेकिन भविष्य में दुबारा पकड़े जाने पर ऐसे सभी संचालकों को सीधे जेल की हवा खानी पड़ेगी। चूंकि, यह राष्ट्र और दुनिया की सुरक्षा से जुड़ा मामला है इसलिए आदेश पालन में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। इसके लिए बकायदा टीम का गठन कर बराबर स्कूलों की निगरानी कराई जा रही है। एसडीओ ने बताया कि लोगों को खुद ही अपनी बचाव के लिए सोचना चाहिए। जो भी दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं वो सब आम लोगों के बचाव के लिए ही किया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि कोई स्कूल यदि 31 मार्च से पहले खुले दिखें तो उन्हें मोबाइल नंबर 9473191241 पर सूचना दें।
लूटकांड का मास्टर माइंड सोनवर्षा बाजार से गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस