आरा। गड़हनी उत्तर पट्टी के वार्ड नंबर दो में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल जल योजना का उद्घाटन उपसमाहर्ता सह बीडीओ गड़हनी जयंत जायसवाल की उपस्थिति में अयोध्या ओझा ने फीता काटकर किया। बताया जाता है कि 14 लाख 90 हजार 900 रुपये की लागत से गड़हनी के वार्ड नंबर दो के 132 घरों में नलका लगाए गए हैं। नल जल योजना के तहत पानी टंकी के चालू होने से लोगों में खुशी की लहर देखी गयी। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षु उपसमाहर्ता सह बीडीओ जयंत जायसवाल ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए शुद्ध जल जरूरी है। सरकार की सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। सरकार की सोच है कि आम लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो। इसी उद्देश्य से योजना की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में जलस्तर में कमी आ जाती है और लोग पानी के लिए दौड़ते-फिरते हैं। ऐसे में यह पानी टंकी लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा और यहां कभी पानी की संकट नहीं होगी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए शुद्ध जल जरूरी है। आप सभी अपनी संपत्ति समझकर इस पानी टंकी को उपयोग में लाएं। साथ ही पानी को बेकार नहीं बहाने की अपील की। इस मौके पर गड़हनी पंचायत के मुखिया तस्लीम आरिफ उर्फ गुड्डू, वार्ड सदस्य शिवशंकर बारी, डब्बू सिंह, यशवंत सिंह, राकेश कुमार उर्फ लोहा, प्रदीप ओझा, सतीश प्रसाद सिंह, चंदन पासवान, वीरेंद्र पासवान, श्याम बिहारी पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।
धोखाधड़ी कर खाते से 70 हजार रुपये उड़ाए यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस