बक्सर : समहुता पंचायत के पटखवलिया टोला पर सोमवार की रात्रि 'दहेज बनी बारूद' नामक नाटक का मंचन किया गया। नवयुवक क्लब पटखवलिया द्वारा आयोजित नाटक मंच का उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश साह ने फीता काटकर किया।इस मौके पर दीप नारायण प्रसाद, संजय ठाकुर, धर्मेंद्र प्रसाद, पप्पू चौहान, वीरेंद्र सिंह, कामेश्वर चौहान, संजय चौबे, हरिनारायण सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों पर जबरदस्त प्रहार करते हुए दहेज प्रथा को मिटाने का संदेश दिया गया। नाटक का संचालन लालबाबू सिंह तथा बबन सिंह ने किया। इस मौके पर नाटक का पात्र परिचय भीम सिंह ने प्रस्तुत किया। युवकों द्वारा प्रस्तुत नाटक को ग्रामीणों ने खूब सराहा। नाटक को सफल बनाने में गांव के युवक संजय सिंह, शिवजी सिंह, भीम सिंह, गुड्डू यादव, संतोष सिंह, सिडु यादव, धनजी सिंह, ददन सिंह, नीतू, छोटू, जितेंद्र सिंह आदि की भूमिका सराहनीय रही। नाटक को देखने के लिए आसपास के गांव से सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।
लूटकांड का मास्टर माइंड सोनवर्षा बाजार से गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस