कोरोना वायरस को लेकर फैल रहे अफवाहों से रहें दूर

विश्व भर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस गंभीर वायरस को लेकर सटीक एवं संपूर्ण जानकारी काफी जरुरी है। वर्तमान समय में कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच भय देखने को मिल रहा है। कई लोग तरह-तरह की चर्चा भी कर रहे हैं। लोगों के बीच फैल रही अफवाहों के बीच सिविल सर्जन डॉ. अरूण कुमार तिवारी ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस को लेकर अफवाहों से दूर रहें। सावधानी बरत कर संक्रमण से आसानी से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस में Xह्नह्वश्रह्ल;उच्च संक्रामकता जरूर है लेकिन मृत्यु की दर कम है। मुख्यत: मृत्यु दर 2-3 प्रतिशत के बीच ही है। यह दर 2003 एसएआरएस की मृत्यु दर 10 प्रतिशत या 2012 के एमइआरएस की मृत्यु दर 35 प्रतिशत से काफी कम गंभीर है। इसके संक्रमण की वजह से मृत्यु का खतरा उन लोगों में अधिक होता है जो उम्रदराज हैं और पहले से ही विभिन्न बीमारियों से पीड़ित हैं। लगभग 80 प्रतिशत लोगों में इसके लक्षण हल्के होते हैं एवं व्यक्ति दो सप्ताह में ठीक हो सकता है। समय पर चिकित्सकीय परामर्श और देखभाल के जरिए अधिकांश लक्षणों का इलाज किया जा सकता है। कोविड-19 ऐसा संक्रामक रोग है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में, प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से फैल सकता है। हमारे ऊपरी श्वसन क्षेत्र जैसे नाक, गले और फेफड़ा में हवा के माध्यम से प्रवेश कर फैल सकती है। एक संक्रमित व्यक्ति एक स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमण फैला सकता है। जैसे खांसने या छींकने पर आंख, नाक और मुंह से निकलने वाली बूंदों के माध्यम से, संक्रमित व्यक्ति के करीब संपर्क से, दूषित स्थानों, वस्तुओं या व्यक्तिगत उपयोग की वस्तुओं के छूने से।

गिरने से घायल चार लोगों का हुआ इलाज यह भी पढ़ें
ऐसे अफवाहों से बनाएं दूरी:
कोविड-19 वायरस  गर्म और आ‌र्द्र जलवायु वाले क्षेत्रों में नहीं फैल सकता: अब तक के सबूतों के आधार पर कोविड-19 वायरस गर्म और आ‌र्द्र मौसम वाले क्षेत्रों सहित सभी क्षेत्रों में के आधार पर फैल सकता है.गर्म स्नान करने से नए कोरोनावायरस रोग की रोकथाम होती है: गर्म स्नान या शॉवर करने से आप कोविड-19 वायरस से नहीं बच पाएंगे। स्नान या शॉवर के तापमान की परवाह के बिना किसी भी मौसम या तापमान में सामान्य मानव शरीर का तापमान लगभग 37 डिग्री से. तक रहता है। कोरोना वायरस से खुद को बचाने का सबसे प्रभावी तरीका है अल्कोहल युक्त हैंड रब या सेनिटाइजर से अपने हाथों को बार-बार साफ करना, या साबुन और पानी से धोना।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार