कोरोना को लेकर आइसोलेशन वार्ड के बाहर तैनात रहे कर्मी

कोरोना वायरस को लेकर रेफरल अस्पताल, कुटुंबा में सोमवार से चिकित्सकों की टीम सक्रिय देखी गई। अस्पताल को कोर्ट ने वायरस पीडित मरीज के लायक बनाकर उसे शुरू कर दी गई है। कोरोना वायरस से उत्पन्न संक्रमण की रोकथाम एवं इसका निरोधात्मक उपाय करने हेतु विशेष चौकसी एवं अनुश्रवण की आवश्यकता को देखते हुए आयुष चिकित्सक डॉ. गंगा प्रसाद सोनी, प्रदीप कुमार (फार्मासिस्ट), अल्का सिन्हा (एएनएम) सुबह के शिफ्ट 8 से रात 8 बजे तक ड्यूटी में तैनात हैं। वहीं दूसरे शिफ्ट रात्रि 8 बजे से सुबह के 8 बजे तक डॉ. चंद्रकांत पांडेय, सुनीता कुमारी (एएनएम) एवं लक्ष्मण यादव को लगाया गया है। घातक वायरस से भयभीत ग्रामीणों को तत्काल चिकित्सा सेवा देकर उनके मन से कोरोना का डर निकालने तथा पीड़ित को जांच के बाद बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से वार्ड बनाया गया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार