जहानाबाद : कोटपा कानून को सख्ती से पालन को लेकर सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी ने तंबाकू और पान मसाला के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी में करीब लगभग एक लाख रुपये मूल्य का पान मसाला और प्लास्टिक को जब्त किया गया। छापेमारी सट्टी मोड़, विध्यासिनी मार्केट तथा माखन भोग के समीप चलाया गया। छापेमारी की भनक लगी व्यवसायी अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद करने लगे। एसडीओ ने बताया कि कोटपा कानून की अवहेलना करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। प्लास्टिक और पान मसाला स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण के लिए हानिकारक है। प्लास्टिक एक ऐसा पदार्थ है जो कभी नष्ट नहीं होता है। इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी समाप्त होती है। वर्जित प्लास्टिक का उपयोग लोग धड़ल्ले से प्रयोग कर अपने आसपास के नाली गली में फेंक देते हैं। जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है। एसडीओ ने आम आवाम से इस कानून के सख्ती से पालन करने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि लोग इसका प्रयोग करना बंद कर दें तो स्वभाविक है कि व्यवसायी इसका रखना बंद कर देंगे। आम आवाम के साथ ही जनप्रतिनिधियों से इस नियम के पालन में सहयोग की आग्रह की। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति इस नियम की अवहेलना करने वालों की सूचना देंगे उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। इस कार्य में सभी जिलेवासियों का सहयोग अपेक्षित है। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात भूषण श्रीवास्तव, नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस