सड़क पर बालू-गिट्टी रखने वालों को भेजा जाएगा नोटिस



रोहतास। सड़क पर मनमाने तरीके से बालू-गिट्टी व ईंट रख उसे अतिक्रमण करने वालों की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सदर अस्पताल का निरीक्षण करने निकले डीएम जब रौजा रोड में जाम में फंसे, तो कड़ा तेवर अपनाने से भी पीछे नहीं रहे। वे एसडीएम को वैसे तमाम लोगों को चिन्हित कर नोटिस भेज अन्य कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जो बालू-गिट्टी व ईंट को रख कर सड़क को संकीर्ण बनाने का काम किए हैं। साथ ही सदर अस्पताल के एक वार्ड में निजी व्यक्ति द्वारा छड़ रखे जाने को भी गंभीरता से लिया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इसकी कैफियत भी पूछी कि आखिर किसके आदेश से अस्पताल परिसर में छड़ रखा गया है। यही नहीं सदर अस्पताल की नाली की खराबी व सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर भी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाई।
कोरोना को ले नप की बैठक में उठा गंदगी का मामला यह भी पढ़ें
बताते चले कि कोरोना वायरस को ले सदर अस्पताल में खुले आइसोलेशन वार्ड की वस्तुस्थिति से अवगत होने के लिए डीएम दलबल के साथ निकले हुए थे। इस दौरान उन्हें रौजा रोड में लगने वाले भीषण जाम से भी रूबरू होना पड़ा। जाम में गाड़ी के फंस जाने से वे बेहद परेशान दिखे। अधिकारियों के जाम में फंसे होने की चर्चा आमलोग भी दिन भर करते रहे। लोग यह कहते सुने गए कि जिस तरह से अधिकारियों ने कब्जाधारियों को भूमि पर कब्जा दिलाने में चुस्ती दिखाई, उस प्रकार अतिक्रमण को हटाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ऐसा कोई दिन नहीं होगा, जब आमलोग जाम में न फंसते हो, लेकिन कोई अधिकारी आज तक अतिक्रमण हटाने की जहमत नहीं जुटा पाए हैं, परंतु जैसे ही साहब की गाड़ी जाम में फंसी, हर अधिकारियों की नींद खुल गई।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार