जहानाबाद : फल्गु नदी में अचानक उफान आने घोसी-इस्लामपुर मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। सरमा गांव के समीप बना डायवर्सन बाढ़ के पानी में बह गया। परिणामस्वरूप इस इलाके के लोगों का नालंदा जिले से संपर्क भंग हो गया है। अब इस इलाके के लोगों को इस्लामपुर जाने के लिए 15 से 20 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। वैसे तो बरसात के मौसम में ही इस नदी में पानी आता है।लेकिन इस वर्ष बेमौसम बारिश होने से मार्च में भी इस नदी में उफान आ गया। इधर दो दिनों में हुई बारिश ने नदी में उफान ला दिया है। परिणामस्वरूप सरमा, सिसरा, सेरथुआ, गिजी, नंदना, डूमरी, चिरी, वाजितपुर, भारथू समेत दर्जन भर गांवों का संपर्क बाधित हो गया है। लोग इस मौसम में नदी में बाढ़ आने पर आश्चर्यचकित हैं। कोई इसे प्रकृति का प्रकोप कह रहे हैं तो कोई इसे अनहोनी तक करार दे रहा है। बताते चलें कि सरमा गांव के समीप 22 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण हो रहा है। परिणामस्वरूप इस मार्ग पर नदी पार करने के लिए डायवर्सन का ही सहारा लेना पड़ रहा था जो भी इस बाढ़ में बह गया।
हेल्पलाइन नंबर पर सरकारी मुआवजे की बात यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस