- ससुराल वालों पर लगाया हत्या करने की साजिश का आरोप
संवाद सहयोगी, किशनगंज: दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति और ससुराल वालों द्वारा महिला की हत्या की चेष्टा करने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर सोमवार को पीड़िता न्याय की गुहार लेकर एसपी कुमार आशीष के समक्ष जा पहुंची। एसपी के निर्देश के बाद महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
टाउन थाना क्षेत्र के चामाग्राम, पानीसाल निवासी पीड़िता चैनतारा बेगम की शादी तीन वर्ष पूर्व बंगाल के करनदीघी थाना क्षेत्र के झाड़बरस गांव निवासी मो. शाहरुख, पिता हनीफ के साथ हुई थी। पीड़िता ने बताया कि शादी के वक्त उसके परिजनों ने यथासंभव दहेज भी दिया था लेकिन शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले और अधिक दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। इस बीच चैनतारा दो बच्चों की मां भी बन गई लेकिन प्रताड़ना का दौड़ नहीं थमा। लेकिन मायके की आर्थिक स्थिति से भली भांति परिचित चैनतारा ने जब और दहेज मांगकर लाने से साफ इंकार कर दिया तो ससुराल वाले उसे बुरी तरह से प्रताड़ित करने लगे। पांच माह पूर्व पति शाहरुख ने दहेज की लोभ में चुपके से दूसरी शादी कर ली, जिसका विरोध करने पर पति और ससुराल वाले शारिरिक और मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित करने लगे। विगत दिनों पति ने ससुराल वालों की मदद से किरासन तेल उड़ेल कर उसे जिदा जलाने की चेष्टा की लेकिन पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसकी जान बचाई। घटना के बाद से पीड़िता ने मायके में शरण ले ली। हालांकि चैनतारा के परिजनों ने स्थानीय स्तर पर पंचायती कर समस्या के समाधान की चेष्टा की। लेकिन पति और ससुराल वालों ने पंचायती में भाग लेना भी उचित नहीं समझा। नतीजतन सोमवार को पीड़िता न्याय की गुहार लगाने एसपी के समक्ष जा पहुंची।
कोरोना वायरस से बचाव को ले शिक्षकों ने बांटे मास्क यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस