अरवल : भागलपुर में अधिवक्ता की हत्या के विरोध में सोमवार को जिले के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। जिला न्यायालय में कोई भी न्यायिक कार्य नहीं हो सका। अधिवक्ताओं ने मृतक के आश्रित को एक करोड़ रुपये मुआवजा, नौकरानी के आश्रित को 10 लाख रुपये मुआवजे के साथ सुरक्षा देने की मांग की।
अधिवक्ताओं ने सरकार ने शस्त्र का लाइसेंस दिए जाने की मांग की। बिहार राज्य बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष सह भागलपुर जिला न्यायालय के वरीय अधिवक्ता कामेश्वर पांडेय की हत्या उनके घर में कर दी गई थी ।अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से अलग रहने के कारण मोवक्किलों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। न्यायालय परिसर में सन्नाटा पसरा रहा । इस अवसर पर विधिक संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार, महासचिव योगेन्द्र सिंह ,पशुपतिनाथ, कमलेश कुमार, अरविद कुमार, बलराम पाठक,राम ऊदय उपाध्याय अनिल कुमार, शैलेश कुमार, राधा कांत शर्मा, विद्या सागर सिंह सहित अन्य अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस