-25 को ही हिदू वर्ष(विक्रम संवत 2077) की होगी शुरुआत
- दो अप्रैल को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का मनेगा जन्मोत्सव
जागरण संवाददाता, छपरा : चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 25 मार्च से वासंतिक नवरात्र प्रारंभ होगा। दो अप्रैल को महानवमी के साथ अनुष्ठान पूरा होगा। इस बार नवरात्र नौ दिनों का हो रहा है। इसी दिन हिदू नववर्ष (विक्रम संवत 2077) का आरंभ हो रहा है।
कलश स्थापना 25 मार्च को ब्रह्म बेला से प्रारंभ होगा। वैसे विशेष मुहूर्त सुबह पांच बजकर 57 मिनट से दोपहर के तीन बजकर 51 मिनट तक है। लेकिन सूर्योदय से लेकर पूरे दिन कलश स्थापना किया जा सकता है। पंडितों ने बताया कि पहले दिन मां शैलपुत्री एवं ब्रहृमचारणी देवी की पूजा की जाएगी। इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग में देवी का आगमन हो रहा है जो बहुत ही शुभ है। एक अप्रैल को महाअष्टमी है। पं. अनित शुक्ल ने बताया कि इस बार बुधवार को मां जगदंबा का आगमन नौका पर हो रहा है। इसका फल सर्वकल्याणकारी व मंगलकारी है। वहीं गमन शुक्रवार को हाथी पर हो रहा है यह भी शुभ है। अर्थात इस बार बारिश के अच्छे संकेत मिल रहे है। इनसेट :
जिला जज ने की विशेष बैठक, जारी किया निर्देश यह भी पढ़ें
चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान 28 से
लोक आस्था के महापर्व चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान 28 मार्च से प्रारंभ हो रहा है। पहले दिन नहाय-खाय के साथ व्रत प्रारंभ होगा। दूसरे दिन 29 मार्च को व्रती खरना करेंगे, इस दिन व्रती दिन भर निर्जला रहकर शाम के समय पवित्र नदी में स्नान कर पूरी आस्था के साथ आम की लकड़ी पर साठी के चावल का रसियाव एवं मौसमी फल से खरना करेंगे। व्रत के तीसरे दिन 30 मार्च को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया जाएगा। 31 मार्च को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ व्रत का समापन होगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस