अरवल : नगर थाना क्षेत्र के मखमिलपुर गांव के समीप सोमवार को गाड़ी पर बैठने से इंकार करने पर जिला कांग्रेस कमेटि के उपाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा का सिर फोड़ दिया। करपी थाना क्षेत्र के गद्?दोपुर निवासी कामेश्वर का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में कराया गया। जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची जबकि हम के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, कांग्रेस के उपाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी तथा प्रो मदन यादव आदि लोग भी वहां पहुंचे। इधर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने भी इसकी कड़ी निदा की है। सदर अस्पताल में इलाज करा रहे जख्मी कामेश्वर ने बताया कि उनके गांव के नारायण शर्मा के संबंधी औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के कनाप निवासी चतुर्भुज शर्मा वहां आए थे। उनके साथ कई लोग थे। दरअसल चतुर्भुज की बेटी की शादी नारायण शर्मा के घर में हुई थी। दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर वे लोग कनाप से आ रहे थे। जैसे ही मैं मखमिलपुर के समीप पहुंचा कि वे लोग मुझे भी गाड़ी पर बैठने को कहें। जब मैं गाड़ी पर बैठने से इंकार किया तो उनलोगों ने हमला बोल दिया और सिर फोड़ दिया।
न्यायिक कार्य से अलग रहे सिविल कोर्ट के अधिवक्ता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस