शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

जहानाबाद : शहर के मलहचक मोहल्ले में रात एक टेलरिग दुकान में लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। मोहल्ले के किसी की नींद खुली तो आग और धुआं पर नजर गई। शोर मचाने पर पूरे मोहल्ले की नींद खुल गई और पुलिस को फोन किया। फायर ब्रिगेड की टीम आकर आग पर काबू पाया।

श्यामनगर मोहल्ला निवासी दीपक कुमार की महलचक में करीब 11 वर्षो पुरानी दुकान थी। बताया गया कि किसी ने फोन पर दुकान में आग लगने की सूचना दी। पहले तो मोहल्ले के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की टीम आकर आग पर नियंत्रण पाया। बताया गया कि करीब ढाई लाख की संपत्ति नुकसान होने की संभावना है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि संचालक द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके आधार पर प्रथम शार्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। दुकानदार के अनुसार रात करीब 10 बजे दुकान को बंदकर घर चला गया था। आधी रात पड़ोस के लोगों ने घटना की जानकारी दी गई।
हेल्पलाइन नंबर पर सरकारी मुआवजे की बात यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार