- मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक बालिका प्रोत्साहन योजना का है मामला
संवाद सहयोगी, किशनगंज : इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक बालिका प्रोत्साहन योजना को लेकर स्कूल व कॉलेजों के द्वारा अब तक लाभुक छात्राओं का कागजात जमा नहीं किया गया है। जिले में 2019 में 1149 अल्पसंख्यक छात्राएं प्रथम श्रेणी से इंटर की परीक्षा में उत्तीर्ण की थीं। इसमें 891 छात्राओं का ही कॉलेज व विद्यालय ने प्रोत्साहन राशि के लिए कागजात जमा किया है। जबकि नौ ऐसे कॉलेज व विद्यालय हैं, जिन्होंने 258 छात्राओं का कागजात अब तक जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में जमा नहीं किया है। इन सभी स्कूल व कॉलेजों को नोटिस भी दिया गया है।
कोरोना वायरस से बचाव को ले शिक्षकों ने बांटे मास्क यह भी पढ़ें
यह जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक ने बताया कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए अब तक 891 छात्राओं का कागजात जमा किया गया है। इनमें से 380 छात्राओं को उनके खाते में राशि भेज दिया गया है। इसके अलावा 511 लाभुक छात्राओं का खाता व कागजात गलत होने के कारण उनके खाते में राशि नहीं गई है। उन्होंने कहा कि जिनका कागजात सही नहीं होने के कारण राशि उनके खाते में नहीं गया वह अपने विद्यालय या कॉलेज से संपर्क करें और दो दिनों के अंदर अपने स्कूल या कॉलेज के माध्यम से सही कागजात जमा करवा दें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब तक जिला के नौ स्कूल कॉलेज ने अब तक लाभुक छात्राओं का कागजात नहीं जमा किया है। जिस कारण उन छात्राओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस योजना के तहत प्रत्येक छात्राओं को 15 हजार रुपये दिए जाते हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस