डीएम सौरभ जोरवाल ने सोमवार को जिला निबंधन परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) का निरीक्षण किया। स्टडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान डीएम ने कार्यालय के कर्मियों को कोरोना वायरस को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। डीएम ने कार्यालय में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक बायोमीट्रिक सिस्टम से कर्मियों को उपस्थिति बनाने पर रोक लगा दिया। कार्यालय में पहुंचने वाले छात्र छात्राओं को भीड़ न लगाने और प्रतिदिन साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। कार्यालय के कर्मियों को अगले आदेश तक शिफ्ट में डेवाइज ड्यूटी करने का आदेश दिया। समीक्षा के दौरान कार्य को संतोषजनक पाया। डीएम को बताया गया कि यह जिला पूरे राज्य में छठे स्थान पर है।स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवक कार्यक्रम के आवेदनों की समीक्षा की। समीक्षा में पाया कि अक्टूबर 2016 से 12 मार्च 2020 तक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 5553 छात्रों ने आवेदन दिया जिसमें 5391 आवेदन को स्वीकृत किया गया। 140 आवेदन को अस्वीकृत किया गया। केवल 22 आवेदन लंबित है। 4060 आवेदन बैंकों एवं शिक्षा वित्त निगम को भेज दिया गया है जिसमें 3638 आवेदन को बैंकों एवं वित्त निगम के द्वारा स्वीकृत किया गया है। 8306.97 लाख रुपये की स्वीकृत किया गया है जिसमें 3293 छात्रों के बीच 3746.79 लाख वितरण किया गया है। स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 19971 छात्रों ने आवेदन दिया जिसमें 18193 आवेदन को स्वीकृत और 1778 आवेदन को अस्वीकृत किया गया। इस योजना के एक भी आवेदन लंबित नहीं पाया गया। इस योजना के तहत 17283 युवक लाभ ले रहे हैं। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 28999 छात्रों ने आवेदन दिया जिसमें 28952 आवेदन का स्वीकृत और 47 आवेदन अस्वीकृत किया गया। इस योजना के एकभी आवेदन लंबित नहीं है। इस योजना के तहत 21032 आवेदक प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं। 27826 आवेदक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। डीपीओ योजना अरविद कुमार, डीआरसीसी प्रबंधक सुनीता सिंह, सहायक प्रबंधक इंद्रसेन कुमार सिन्हा, सहायक प्रबंधक मृत्युंजय देव, शिक्षा वित्त निगम के सहायक प्रबंधक संगीता कुमारी, आइटी पर्यवेक्षक प्रज्ञा प्रकाश मौजूद रहे।
कोरोना से बचाव को इमरजेंसी वार्ड में जागरूक किए गए लोग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस