- ठाकुरगंज में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज) : ठाकुरगंज में दिनदहाड़े नकाबपोश दो बदमाशों ने कुरियर डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस से साढ़े सात लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया। ठाकुरगंज नगर पंचायत स्थित भीमबालिश चौक पर स्थित कार्यालय में मौजूद सीसीटीवी फुटेज के अनुसार हेलमेट पहने बदमाश दोपहर करीब पौने दो बजे रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर ठाकुरगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कुरियर ऑफिस के कर्मचारियों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मामले की जांच में जुटी। इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल का मुआइना कर कार्यालय से सीसीटीवी फुटेज लेकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। हालांकि समाचार प्रेषण तक कुरियर कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा इसकी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी।
जोनल आइजी ने की रामनवमी की तैयारी की समीक्षा यह भी पढ़ें
घटना के संबंध में कुरियर कंपनी के मैनेजर अनुज कुमार ने बताया कि शनिवार को बैंक के बंदी होने के कारण गत तीन दिनों की डिलीवरी के सामानों के रुपये की गिनती वह अपने एक सहकर्मी के साथ कर रहे थे। इसी बीच एक ग्राहक के द्वारा सामान की डिलीवरी ली गई और उस ग्राहक से रुपये लेने के बाद अचानक दो व्यक्ति हेलमेट व नकाब पहन कार्यालय में घुस गए और अंदर से दरवाजे की कुंडी लगा दी। उसके बाद दोनों अज्ञात व्यक्तियों ने मुझे व मेरे सहकर्मी के सिर को टेबल पर रख कर हथियार कनपटी पर सटा दिया। इसके बाद गिनती कर रखे गए करीब साढ़े सात लाख रुपये बैग में डालकर बाहर से गेट बंद कर फरार हो गए। सिर पर हेलमेट व नकाब ओढ़े होने के कारण अपराधियों का हुलिया पता नहीं चल सका। पीड़ित मैनेजर ने बताया कि वह अपने कंपनी के वरीय अधिकारियों व पुलिस को उक्त घटना की जानकारी दे दी है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस