डायवर्सन में फंसे वाहन, राहगीर परेशान

दो घंटे तक तक रहा आवागमन ठप, यात्रियों को हुई परेशानी संवाद सूत्र, धरहरा(मुंगेर): सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण वसौनी फुल्का मुख्य मार्ग पर डायवर्सन निर्माण में बरती गई अनियमितता के कारण राहगीरों को आए दिन जाम की स्थिति से जूझना पड़ रहा है। रविवार को डायवर्सन में कीचड़ के कारण कई वाहन जाम में फंसे रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि अमारी, दशरथपुर एवं जसीडीह के पास पुल एवं पुलिया निर्माण के दौरान कार्य एजेंसी के द्वारा बनाया गया डायवर्सन गुणवत्तापूर्ण नहीं होने के कारण आए दिन इस रास्ते पर कभी आटो तो कभी ट्रक के फंस जाने के कारण वाहनों का जाम लगा रहता है। इस जाम की स्थिति से निपटने के लिए ऑटो संघ चालकों ने कुछ दिन पूर्व एक दिन का हड़ताल कर डीएम को अपनी समस्या की ओर आकृष्ट करने का प्रयास भी किया था। रविवार को अदलपुर डायवर्सन के पास एक ट्रक के फंस जाने के कारण सुबह आठ बजे दस बजे तक दशरथपुर धरहरा के बीच यातायात बाधित रहा। दोपहर में दशरथपुर पेट्रोल पंप के पास डायवर्सन के कीचड़ में फंसे एक ऑटो के कारण राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस दौरान लंबी सफर तय करने वाले लोग कार्य एजेंसी को कोसते नजर आए। हालांकि कुछ ही देर बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हो गया। वहीं कार्य एजेंसी से स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत करने पर डायवर्सन के पास बारिश के कारण बन आई कीचड़ पर मोरंग डाला गया। औड़ाबगीचा के शैलेश कुमार, धरहरा के नीरज कुमार, अदलपुर के पांडव कुमार, धीरज कुमार, रोशन कुमार सहित दर्जनों लोगों ने डीएम राजेश मीना से सड़क निर्माण में मानकों के अनुरूप कार्य नहीं होने की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार