अपर समाहर्ता सुमन कुमार ने सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में राजस्व वसूली की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है। इसके चलते जो भी राजस्व बाकी है उसे हर हाल में वसूल कर लेना है। ताकि जिले को मिला लक्ष्य हर हाल में पूर्ण हो। बता दें कि राजस्व विभाग द्वारा भूमि सम परिवर्तन, जमीन संबंधी मामले, बंदोबस्ती, सैरात वसूली के विभिन्न मदों से राजस्व की वसूली की जाती है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के दोनों अनुमंडल क्षेत्रों में खेती योग्य भूमि को विभागीय अनुमति के बिना बड़े पैमाने पर भूमि सम परिवर्तन कर व्यवसायिक उपयोग में लाया जा रहा है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से उनसे राजस्व वसूली किए जाने के संबंध में नोटिस देकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बैठक में दोनों अनुमंडल के डीसीएलआर, सभी सीओ आदि उपस्थित थे।
भरे बाजार में महिला के गले से चेन व पर्स लेकर भाग गए उचक्के यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस