गोपालगंज : कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सिविल सर्जन डॉ नंदकिशोर प्रसाद सिंह की निर्देश के बाद रविवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड सहित अलग-अलग वार्ड में भर्ती मरीज व उनके स्वजनों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को इस रोग से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की अपील की। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज व उनके स्वजनों को डॉ. अमर कुमार तथा डॉ. एचपी राय कई बातों की जानकररी देते देखे गए।
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को जागरूक करने के दौरान डॉ. अमर कुमार व डॉ. एचपी राय ने कहा कि कोरोना वायरस एक संक्रमण है। इससे बचाव को लेकर साफ सफाई रखना सबसे जरूरी कार्य है। चिकित्सकों ने कहा कि कोरोना वायरस का अभी तक कोई मरीज जिले में नहीं मिला है। इसलिए डरने की जरूरत नहीं है। लेकिन अपने घर, दुकान व कार्यालय में साफ सफाई अवश्य रखे। साथ ही बाहर से घर लौटने तथा किसी भी सामान को छूने के बाद साबुन से हाथ को धोने की अपील चिकित्सकों ने की। चिकित्सक अमर कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के भय से लोग मास्क पहन रहे है। लेकिन इसकी भी कोई खास जरुरत नहीं है। अगर कोई विदेश से आपके गांव में आता है तो उसकी जांच जरूर कराएं। साथ ही उससे 15 दिनों तक दूरी बनाकर रखें। बुखार व खांसी के मरीजों से थोड़ी दूरी बनाकर ही बात करें। उधर जिला शिक्षक संघर्ष समन्वयक समिति के सदस्य प्रकाश नारायण के नेतृत्व में भी रविवार को कोरोना से बचाव को लेकर सतर्कता अभियान चलाकर लोगों को इसके बारे में जानकारी दी गई।
भूमि विवाद में मारपीट, आठ घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस