जहानाबाद। नोवेले कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सरकारी विद्यालयों को एहतियातन बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में वर्ग एक से अष्टम तक के बच्चों को मिलने वाले मध्याहन भोजन का लाभ से वंचित नहीं रह पाएंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने जिले के शिक्षा विभाग को लिखित आदेश जारी करते हुए बंद के दौरान प्रति बच्चे पर आने वाले खर्च की पैसे उनके खाते में डालने का निर्देश दिया है। पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि राज्य खाद्यान्न निगम के बदले दर की हिसाब से प्रति किलो 31.34 रूपए बच्चे या उनके अभिभावक के खाते में डालना अनिवार्य करें। बंद के दौरान कुल कार्यदिवस 15 दिन होता है। जिस प्रकार पोशाक एवं छात्रवृति की राशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से दी जाती है उसी प्रकार एमडीएम की राशि शिक्षा समिति के माध्यम से तत्काल 20 मार्च तक हस्तांतरित करने का निर्देश दिया है। विद्यालय बंद होने के पूर्व 13 मार्च को बच्चे की उपस्थिति के अनुसार इसका लाभ दिया जाएगा। साथ ही जो विद्यालय हड़ताल के कारण बंद है वहां हड़ताल आरंभ से ठीक पूर्व तिथि को उपस्थित बच्चों को इसका इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। सर्वशिक्षा समग्र के एमडीएम दुर्गा यादव ने बताया कि इस योजना से जिले में एक लाख 47 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे। वर्ग एक से पांच तक 100ग्राम की राशि 4.48 रूपए की दर से प्रति किलो 31.34 रूपए दी जाएगी वहीं वर्ग छह से अष्टम के बच्चों को 150 ग्राम की राशि 6.71 रूपए की दर से प्रतिकिलो 31.34 रूपए डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में हस्तांतरित कर दिया जाएगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस