संवाद सूत्र, असरगंज (मुंगेर): असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. ललन कुमार द्वारा रविवार को कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि सभी एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता ड्यूटी पर तैनात रहें। किसी प्रकार के संदिग्ध मरीज दिखने पर तुरंत सूचित करें। उन्होंने कहा कि इस गंभीर बीमारी को देखते हुए काफी सर्तक व सावधान रहने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मौके की गंभीरता को देखते हुए सभी छुट्टी को रद कर दिया गया है। स्वास्थ्य कर्मी कार्य के दौरान मास्क का प्रयोग करें व खुद की भी रक्षा करें तथा आने वाले मरीजों को भी मास्क लगाने के लिए जागरूक करें।
कारखाना को मिला 140 टन हाइड्रोलिक क्रेन और टावर कार का काम यह भी पढ़ें
इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका श्वेता, चांदनी, सुलोचना, रिमझिम आदि उपस्थित थीं ।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस