जासं, सहरसा: नोवल कोरोना वायरस से लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। सर्तकता से ही इससे बचा जा सकता है। इस वायरस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए लोग विभिन्न माध्यमों का सहारा ले रहे हैं।
---
ऐसे बरतें सावधानी
----
- खांसने, छींकने, खाना पकाने से पहले, पकाने के दौरान एवं बाद में खाना खाने से पहले व शौचालय के बाद एवं जानवरों की देखभाल के बाद हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें।
- अगर आप मांस का सेवन करते हैं तब मीट प्रोडक्ट पकाते समय व खाते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
कोरोना के नाम पर नहीं दबेगा शिक्षकों का आंदोलन यह भी पढ़ें
- छींकते व खांसते समय टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें। इस्तेमाल के बाद टिश्यू पेपर को डस्टबिन में डालें।
----
इन बातों का रखें ख्याल
- जब भी सर्दी जुकाम हो तो दूसरों के साथ नजदीकी संपर्क ना बनाएं। खुले में ना थूकें।
- यदि आपको बुखार, सर्दी या सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं एवं उन्हें बीते दिनों की यात्रा के बारे में बताएं।
- यदि कोई व्यक्ति बीमार लग रहा हो और खांस या छींक रहा हो तो उससे कम से कम दो मीटर की दूरी बनाएं।
- संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद हाथों को अच्छी तरह 20 सेकेंड तक साबुन एवं पानी से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें।
- ऐसे जानवरों के मांस सेवन करने से बचे जो बीमार था या जिसकी मौत किसी बीमारी से हुई हो।
- हाथ धोये बिना अपनी आंख, नाक और मुंह को न छुएं और किसी दूसरे व्यक्ति को भी न छुएं।
----
सावधानियां रखेगी कोरोना वायरस से आपको सुरक्षित
----
- हाथ साफ रखें
- नियमित रूप से बुखार की जांच करें
- भीड़ में जाने से बचें
- गंदे हाथों से चेहरा न छुएं
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस