-कोरोना को लेकर विद्यालयों में बंद हुआ पठन-पाठन
-31 मार्च तक स्कूल रहेंगे बंद खाते में पहुंच जाएगी राशि
-------------------------
जागरण संवाददाता, सुपौल : कोरोना से बचाव को लेकर तमाम एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। इसे देखते हुए शैक्षणिक संस्थानों में 14-31 मार्च तक पठन-पाठन बंद रखने का निर्देश सरकार की ओर से दिया गया है। दरअसल यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि कोरोना से बचाव के लिए भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचा जा सके। इस अवधि में बच्चे स्कूल नहीं आएंगे। इसे देखते हुए सरकार ने बच्चों के मध्याह्न भोजन को सुचारु बनाए रखने का निर्णय लिया है। स्कूल बंद रहने की अवधि में बच्चे खाना घर का खाएंगे लेकिन इसकी राशि सरकार देगी। यह राशि बच्चों या उनके अभिभावकों के खाते में पहुंच जाएगी।
रेत पर लहलहा रहे किसानों के अरमान यह भी पढ़ें
जिले में 1702 वैसे विद्यालय हैं, जहां मध्याह्न भोजन बनता है। इन विद्यालयों में 3.40 लाख बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। इनमें से कई विद्यालयों में शिक्षकों की हड़ताल के कारण पढ़ाई बाधित थी इसके बाद कोरोना ने बच्चों की पढ़ाई पर ग्रहण लगा दिया। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी विद्यालयों को 14-31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया लेकिन बच्चों का भोजन बंद नहीं हो, इस बात का ख्याल रखा। इसके लिए प्रस्तावित राशि दिए जाने का फैसला लिया गया। यह राशि उन बच्चों को मिलेगी जो विद्यालय बंद होने की घोषणा से एक दिन पहले यानी 13 मार्च को विद्यालय में उपस्थित थे। जो स्कूल हड़ताल के कारण बंद थे। उन स्कूलों में हड़ताल से एक दिन पहले की उपस्थिति मान्य होगी। इसके लिए कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को 4.48 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 15 दिनों के 114.21 रुपये दिए जाएंगे। इसी तरह कक्षा छह से आठ तक बच्चों को 6.71 रुपये प्रतिदिन की दर से 171.17 रुपये दिए जाएंगे।
-----------------------------
कोरोना से बचाव के लिए यूनिसेफ का निर्देश
-भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
-मेटल वाली चीजों को छूने के बाद हाथ को अच्छी तरह साफ करें
-बाहर से आने के बाद कपड़ों की सफाई करें
-छींक आने पर मुंह पर कपड़ा जरूर रखें
-ठंडी चीजें खाने से परहेज करें, ताजा खाना खाएं
-बाहर जाना अति आवश्यक नहीं हो तो घर में रहें
-गर्म पानी पीएं और भोजन में मिर्च अदरक की मात्रा बढ़ा दें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस