संवाद सहयोगी किशनगंज: कोरोना वायरस को लेकर जिले के सभी स्कूलों, कॉलेज, मदरसा, आंगनबाड़ी केंद्र, सिनेमा हॉल, पार्क, कोचिग संस्थानों सहित निजी स्कूल को 31 मार्च तक बंद रखने का जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किया है। वहीं बिहार दिवस पर 22 व 23 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को अगले आदेश तक स्थगित किया गया है। पंचायत विभाग के द्वारा आयोजित किए जाने वाली ग्राम सभा को भी अगले आदेश तक स्थगित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी, सविदा कर्मी, पदाधिकारी, आशा कार्यकर्ता को अगले आदेश तक अवकाश को रद्द किया गया है। जो कर्मी या पदाधिकारी अवकाश पर हैं। उनके अवकाश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है।
वहीं दूसरी ओर जिस स्कूल में मध्याह्न भोजन संचालित किए जाते हैं। उन विद्यालयों में मध्याह्न भोजन को बंद करने का आदेश किया गया है। साथ ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वर्ग एक से पांच एवं छह से आठ तक के बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना की राशि छात्र-छात्राओं के बैंक खाताओं में 31 मार्च तक भेजने का निर्देश दिया गया है। आंगनबाड़ी केंद्र को बंद करते हुए टेक हॉॅम राशन सभी लाभु़कों को घर पर पहुंचाने का निर्देश दिया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस