जागरण संवाददाता, जहानाबाद :
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं कौशल विकास योजना से छात्रों को जोड़ने के उद्देश्य से महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक में 10 हजार छात्र-छात्राओं की सूची तैयार करने की बात कही गई। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बताया गया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं कौशल विकास योजना से छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए रियायती दर पर ऋण उपलब्ध कराए जाते हैं। इस कार्य के लिए पार्ट-वन एवं पार्ट-टू के छात्रों को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के माध्यम से निबंधन कराना अनिवार्य है। छात्र-छात्राओं का डाटा एकड़ कर उन्हें वल्क मैसेज से जोड़ जाए। उनका मोबाइल नंबर एकत्र कर प्रधानाचार्य के माध्यम से डीआरसीसी में जाकर निबंधन कराने का निर्देश दिया जाए। बैठक में उपस्थित प्रधानाचार्य तथा महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों द्वारा एसएस. कॉलेज, बीबीएम. कॉलेज, एसएनएस. कॉलेज, एएनएस. कॉलेज, जहानाबाद कॉलेज तथा एसकेएम कॉलेज में लगभग 10 हजार छात्र-छात्राओं की सूची उपलब्ध कराई गई। उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यासागर सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
अपने माता-पिता की करें सेवा, अन्यथा होगी कार्रवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस