दरभंगा । दिल्ली हिसा में पकड़े गए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष परवेज अहमद का तार दरभंगा से भी जुड़े होने की बात सामने आ रही है। इस मामले की जांच में एटीएस जुटी है। हालांकि, स्थानीय पुलिस के पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस इस मामले में कुछ बताने से परहेज कर रही है। सूत्र बताते हैं कि परवेज अहमद मूल रूप से दरभंगा का निवासी है। एटीएस को जानकारी मिली है कि वह दरभंगा के विशनपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। अब से कई साल पहले वह दिल्ली का निवासी हो गया। अब यह जानने की कोशिश की जा रही है कि दिल्ली के अलावा परवेज की दरभंगा में कोई गतिविधि तो नहीं है। बता दें कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) में परवेज दिल्ली का अध्यक्ष है। उसपर दिल्ली हिसा में फंडिग करने का आरोप है। उसके साथ सेक्रेटरी इलियास को भी गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों पर विभिन्न बैंक खातों से 120.5 करोड़ रुपए भेजने का आरोप है। इस काम को परवेज कई वाट्सएप ग्रुप से जुड़कर अंजाम दे रहा था। यही कारण है दरभंगा के कई वाट्सएप ग्रुप पर एटीएस की पैनी नजर है। किसी भी तरह की कार्रवाई करने से पहले एटीएस की टीम पुख्ता सबूतों की तलाश में है। अभी तक इस मामले में क्या हाथ लगा। इस जानकारी को अति गोपनीय रखा गया है।
शराब और बीयर की 2448 बोतलें जब्त, 3 गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस